रेलयात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल और जयनगर (बिहार) के बीच -आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इस ट्रेन का नंबर 04042/04041 होगा और इसके 36 फेरे लगेंगे.
ट्रेन संख्या 04042 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से लेकर 28 जून तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को दोपहर 12.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 1.30 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी की दिशा में ट्रेन संख्या 04041 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 मई से लेकर 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को शाम 03.30 बजे जयनगर (बिहार) से प्रस्थान कर अगले दिन सांय 04.30 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी.
आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में एक वातानुकूलित 3 टीयर, 9 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 6 जनरल द्वितीय श्रेणी एवं 2 द्वितीय श्रेणी सह सामानयान के डिब्बे होंगे. ट्रेन 04042/04041 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मार्ग में कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर, आरा, पटना, पटना साहिब, मोकामा जंक्शन, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
