मौसम विभाग ने तीन अगस्त तक बिहार में कहीं भारी तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। आज रविवार को सूबे के समस्तीपुर, वैशाली और पटना में शाम तक मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट है। इस दौरान बारिश होने की भीपूरी संभावना है।
मानसून ट्रफ अभी मुजफ्फरपुर से होकर गुजर रहा है, इस वजह से बारिश का सिस्टम सूबे में बना हुआ है। साथ ही पुरवा और दक्षिण पुरवा हवा का प्रभाव है। गौरतलब है कि पटना व इसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों में अच्छी बारिश हुई है। तीन दिन पहले बिहटा में भारी बारिश हुई थी, जबकि दो दिन पहले विक्रम में भारी बारिश दर्ज की गई थी। शुक्रवार से शनिवार सुबह तक 58 मिमी बारिश हुई।
शनिवार को दिन में तीखी धूप के बाद दानापुर के आसपास के इलाके में बूंदाबांदी हुई। एयरपोर्ट के आसपास भी बूंदाबांदी से उमस रही। देर शाम राजधानी के कुछ हिस्सों में 10 से 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। पटना जिले में एक जून से 30 जुलाई तक 439.1 मिमी बारिश होनी चाहिये थी, जबकि 292.3 मिमी ही बारिश हुई है।