पटना समेत 17 शहर लू की चपेट में, 24 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज; हो सकती है राहत की बारिश

जानकारी

राजधानी समेत प्रदेश में बीते दो हफ्तों से भीषण गर्मी और लू से अब लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। अगले 24 घंटों के दौरान पुरवा हवा के चलने से तापमान में गिरावट आने के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है।

गया और औरंगाबाद जिले के कुछ स्थानों पर गुरुवार को धूल भरी तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली। गया के बाराचट्टी में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात में एक आठ साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं, ताड़ के पेड़ में आग लग गई। हालांकि, पटना समेत प्रदेश के 17 शहर लू की चपेट में रहे।

बीते 24 घंटों के दौरान पटना समेत प्रदेश के 24 जिलों के अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई। वहीं, 43.3 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा और पटना में प्रदेश का सर्वाधिक तापमान रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि पटना समेत पूरे प्रदेश में बीते दो हफ्तों से भीषण गर्मी व लू से अब लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम करवट लेगा, पुरवा हवा चलेगी, इससे तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।

छाए रहेंग बादल

इसके अलावा, जगह-जगह बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भी संभावना (rain in Bihar) है। शुक्रवार को भी पटना समेत प्रदेश के रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, नालंदा, जमुई, बांका जिले में लू का प्रभाव रहने के आसार हैं।

44 डिग्री रहा पटना का पारा

पटना के मौसम की बात करें तो राजधानी का तापमान 44 डिग्री के करीब है। लोग घर से निकलने से बच रहे हैं। स्कूल से छुट्टी होने पर घर लौटते समय तेज धूप की तपिश से बचने के लिए एक बच्ची ने बोतल में बचे पानी को अपने सिर पर ही डाल दिया, जिससे उसे राहत मिले।

प्रमुख शहरों का तापमान

  • पटना-43.3
  • गया-42.5
  • भागलपुर-42.3
  • मुजफ्फरपुर-40.4
  • औरंगाबाद-41.9
  • डेहरी-42.4
  • भोजपुर-41.9
  • वैशाली-41.6
  • मोतिहारी-41.8
  • खगड़िया-42.8
  • बांका-42.3
  • सबौर-41.1
  • पूर्णिया-40.2
  • अररिया-36.2

(अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *