पटना के बाल लीला गुरुद्वारा के कार सेवकों ने रात में गुरु की नगरी की सफाई का अभियान शुरू कर दिया है।
संत बाबा कश्मीर सिंह जी भूरिवाले के पांच दर्जन से अधिक कार सेवक रात नौ बजे वाहे गुरु की आवाज बुलंद करते हुए सड़क पर उतर आते हैं।
हाथों में झाडू लेकर बाललीला गुरुद्वारा से निकले यह कार सेवक बाल लीला मार्ग, चौक शिकारपुर, नालापर, आरओबी, पटना साहिब स्टेशन,श्री गुरु गोविंद सिंह पथ, चौक, अशोक राजपथ, झाऊगंज होते तख्त श्री हरिमंदिर तक सफाई करते हैं। इसके बाद कार सेवक तख्त श्री हरिमंदिर से कंगन घाट मार्ग की सफाई करते हैं।