सिख पंथ के छठे गुरु हरि गोविंद जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में वरीय मीत ग्रंथी भाई बलदेव सिंह की देखरेख में 48 घंटे का श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ प्रारंभ हुआ।
अखंड पाठ की समाप्ति दस जून को होगी। अखंड पाठ की समाप्ति के बाद तख्त श्री हरिमंदिर में दीवान सजेगा। अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत अखंड पाठ की समाप्ति दस जून को होगी।
इसके बाद भजन-कीर्तन-कथा-प्रवचन का दौर जारी रहेगा।
इसके बाद अटूट लंगर चलेंगे। प्रबंधक सरदार दलजीत सिंह ने बताया कि मीरी-पीढ़ी की अवधारणा को सिख समाज में लाने वाले छठे गुरु के प्रकाश पर्व को लेकर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में विभिन्न राज्यों से सिख संगतों का आना प्रारंभ हो गया है।