बिहार में कोरोना ने दस्तक दे दी है और अब तक राज्य में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. कल तक आए 130 कारोना वायरस संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच पूरी कर ली गयी है जिनमें से तीन पॉजिटिव पाये गये. इनमें पटना एम्स के दो मामले जिसमें एक की मृत्य हो गयी तथा एनएमसीएच का एक मामला भी शामिल हैं. लेकिन इसके बाद भी सरकार का सिस्टम फेल दिख रहा है.
पटना में आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कुर्जी इलाके मे अचानक से 25 से 30 की संख्या में विदेशी नागरिकों को देखा गया. खबर के मुताबिक स्थानीय नागरिकों के भारी विरोध के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी विदेश नागरिकों को हिरासत में लिया और सबकों जांच के लिए ले गई.

कैसे हुई पटना में एंट्री
लेकिन
इन सब के बीच बड़ा सवाल यह है कि जब नीतीश सरकार ने यह दावा कर रखा है कि
बाहर से आने चेकिंग हो रही है तो ये विदेश नागरिक पटना में किस रास्ते से
आई. पटना आने की खबर क्या प्रशासन को नहीं लगी.

इटली और ईरान के बताए जा रहे हैं विदेशी
पटना में आज देखे गए 25 से 30 की संख्या में विदेशी इटली और ईरान के बताए जा रहे हैं. लेकिन अभी इसकी जानकारी प्रशाकन की औऱ से नहीं आई है.

Sources:-News4nation