प्रदीप नरवाल (14 अंक) और मोनू गोयत (10 अंक) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गत चैंपियन पटना पाइरेट्स ने तेलुगू टाइटंस को 46-30 से रौंदकर वीवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र में अपनी छठी जीत दर्ज की।
यहां हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में पटना की टीम पहले हाफ तक 23-16 से आगे थी और टीम ने इसी प्रदर्शन को आगे भी बरकरार रखते हुए 46-30 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
पटना के लिए प्रदीन नरवाल ने 14, मोनू गोयल 10 और जयदीप ने चार अंक जुटाए। तेलुगू के लिए राहुल चौधरी ने सात और नीलेश सालुंके तथा सोमबीर ने तीन-तीन अंक अर्जित किये।
पटना ने रेड से 24, डिफेंस से 12, ऑलआउट से आठ और दो अतिरिक्त अंक प्राप्त किये। तेलुगू ने रेड से 17, डिफेंस से आठ, ऑलआउट से दो और तीन अतिरिक्त अंक जुटाए।
विजेता पटना की 12 मैचों में यह छठी जीत है और वह 41 अंकों के साथ जोन बी में दूसरे नंबर पर है। तेलुगू को 16 मैचों में 11वीं हार का सामना करना पड़ा है और वह 30 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।