बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री बिहार पहुंच गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह पहुंचे बागेश्वर धाम ने कहा कि ‘हम हिन्दू मुस्लिम नहीं करते हैं हम तो सिर्फ हिन्दू -हिन्दू कहते हैं. बाबा ने आगे कहा कि अब बिहार में बहार आई है. बिहार के लोग बहुत प्यार करते हैं. हम कोई सियासत की बात नहीं जानते हैं हम सिर्फ ईश्वर की बात जानते हैं. बता दें कि पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ के प्रांगण में 13 मई से 17 मई तक धीरेंद्र शास्त्री की कथा होने वाली है. इस दौरान वो यहां अपना दरबार भी लगाएंगे. यहां जाने महाराज धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम से जुड़े सभी अपडेट-
नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में लगेगा दरबार
पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ के प्रांगण में 13 मई से 17 मई तक धीरेंद्र शास्त्री की कथा होने वाली है. इस दौरान वो यहां अपना दरबार भी लगाएंगे.
बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पटना पहुंचते ही प्रशासन अलर्ट
धीरेंद्र शास्त्री होटल पनास से तरेत् मठ के लिए रवाना होंगे. जहां पर देर शाम तक उनका कथा वाचन होगा और उसके बाद फिर से वह पनाश होटल पहुंचेंगे. होटल में रात्रि विश्राम किया जाएगा. बाबा धीरद्र शास्त्री के पास होटल में ठहरने को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की व्यवस्था को पूरी तरह से चाक चौबंद रखा गया है. स्थानीय थाने की पुलिस काफी संख्या में होटल पहुंच चुकी है और पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. जिस तरफ से जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया उसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत रखा गया है.
Dhirendra Shastri in Patna
बाबा से मिलने मुस्लिम महिला पहुंची होटल पनाश
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंच गए हैं. बाबा की एक झलक पाने के लिए काफी लंबे वक्त से समर्थक इंतजार कर रहे थे. इसी बीच एक मुस्लिम महिला जिनका नाम मुन्नी है, वो होटल पनाश के बाहर बाबा से मुलाकात करने पहुंची. मुस्लिम महिला का कहना है कि उनको कष्ट है और बाबा कष्ट दूर कर देंगे. बाबा के बारे में बहुत कुछ सुना है इसलिए उनसे मिलने पहुंची हूं.

Bageshwar Dham ka Darbar
पटना के नौबत स्थित तरेत गांव मे बाबा बागेश्वर धाम सरकार का दरबार सजा है. नेपाल, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दक्षिण के राज्यों समेत बिहार के अलग- अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं. बाबा के हनुमंत कथा सुनने और उनके दर्शन को लेकर उत्साहित भक्त.
होटल के बाहर बाबा के समर्थकों का हुजूम
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंच चुके है. पटना एयरपोर्ट से सीधे बाबा होटल पनास पहुंचे, जहां पर पहले से ही इंतजार कर रहे काफी संख्या में समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान समर्थकों ने कहा कि काफी संख्या में जो सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं. वह यहां पर पहुंचे हैं और जो लोग विरोध कर रहे हैं उससे कुछ नहीं होने वाला. पंडित धीरेंद्र शास्त्री होटल से तरेत पाली मठ जायेंगे.
CM को भी दिया जाएगा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण
आयोजकों की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा सकता है. आयोजकों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी मुंबई में है. वहां से वापस आने के बाद हम लोग उन्हें आमंत्रण पत्र देने जाएंगे और हमें पूरा विश्वास है कि वो भी बाबा धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन स्थल पर पहुंचेंगे
कथा में पहुंच सकते है बिहार के राज्यपाल
जानकारी के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री की कथा में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी जा सकते हैं. आयोजन समिति ने राज्यपाल भवन जाकर महामहिम को आमंत्रण कार्ड दिया था, जिस पर राज्यपाल महोदय ने सहमति जताते हुए आने का आश्वासन दिया है.
नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में लगेगा दरबार
पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ के प्रांगण में 13 मई से 17 मई तक धीरेंद्र शास्त्री की कथा होने वाली है. इस दौरान वो यहां अपना दरबार भी लगाएंगे.
बाबा के साथ आए 40 लोग
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की टीम में लगभग 40 लोग हैं, जो बाबा के साथ पटना आए है. ये 40 लोग बाबा के प्रवचन में सहयोगी हैं. इसमें रसोईया के साथ-साथ वस्त्र-सज्जा की टीम भी शामिल है. सभी लोग पटना आ चुके हैं.
पटना एयरपोर्ट पर सवर्ण क्रांति दल के नेता कृष्ण कुमार कल्लू को बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने शॉल भेंट किया.
पटना पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री
पटना एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह पहुंचे बागेश्वर धाम ने कहा कि ‘हम हिन्दू मुस्लिम नहीं करते हैं हम तो सिर्फ हिन्दू -हिन्दू कहते हैं. बाबा ने आगे कहा कि अब बिहार में बहार आई है. बिहार के लोग बहुत प्यार करते हैं. हम कोई सियासत की बात नहीं जानते हैं हम सिर्फ ईश्वर की बात जानते हैं.
.
Dhirendra Shastri
कथा में पहुंच सकते है बिहार के राज्यपाल
जानकारी के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री की कथा में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी जा सकते हैं. आयोजन समिति ने राज्यपाल भवन जाकर महामहिम को आमंत्रण कार्ड दिया था, जिस पर राज्यपाल महोदय ने सहमति जताते हुए आने का आश्वासन दिया है.
Bageshwar Dham dhirendra shastri
नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में लगेगा दरबार
पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ के प्रांगण में 13 मई से 17 मई तक धीरेंद्र शास्त्री की कथा होने वाली है. इस दौरान वो यहां अपना दरबार भी लगाएंगे