पटना पहुंचा क्रूज; अब गंगा घाटों पर कीजिए जलयान से सैर, पार्टी के लिए भी होगा बुक

खबरें बिहार की जानकारी

अगर आप पानी वाले जहाज पर बैठकर सैर करने के लिए वाराणसी या किसी तटीय शहर में जाते हैं तो अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है. राजधानी पटना में भी इसका आनंद उठा सकते हैं. ‘रो पैक्स वेसल’ पटना पहुंच चुका है. जल्द ही बिहारवासी इस पर बैठकर गंगा के मनोरम दृश्यों का आनंद उठा सकते हैं. इसके लिए पर्यटन विभाग और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के बीच पिछले दिनों एमओयू साइन हुआ था और अब यह क्रूज कोलकाता से पटना पहुंच चुका है.

पर्यटकों को गंगा दर्शन कराने के लिए लगभग 80 फीट लंबाई वाला रो पैक्स वैसल क्रूज राजधानी के गंगा घाट पर लग गया है. कुछ ही दिनों में यह बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल कागजी प्रक्रिया चल रही है. गंगा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग की इस पहल से दो क्रूज कोलकाता से मंगाए गए हैं. एक पटना के घाटों की सैर करवाएगा तो दूसरा क्रूज भागलपुर में गंगा दर्शन कराएगा. बता दें कि इस क्रूज पर एक साथ 300 के करीब पर्यटक सवार हो सकते हैं.

पटना में इन घाटों की कर सकते हैं सैर
पर्यटन विभाग और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के बीच एमओयू के मुताबिक पटना और भागलपुर में इन जलयान को चलाया जाएगा. जिसमें लोगों के बैठने की क्षमता 300 है. पटना में यह क्रूज दीघा घाट से लेकर कंगन घाट के बीच चलेगा. इस बीच पर्यटकों को अलग-अलग घाटों पर स्थित पर्यटन स्थलों, मंदिरों को देखने और जानने का मौका मिलेगा. पर्यटकों के साथ रिवर क्रूज पर गाइड भी मौजूद रहेंगे, जो पर्यटकों को सभी ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी देंगे. हर शनिवार और रविवार को गंगा आरती का भी आनंद इस क्रूज पर बैठकर ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *