नगर विकास एवं आवास विभाग ने केंद्रीय मंत्रलयों का जवाब देने के लिए राइट्स को लगाया था। पटना मेट्रो के लिए प्रस्तावित दो रूटों का फाइनल डीपीआर और क्विक एसेसमेंट स्टडी (क्यूएएस) रिपोर्ट राइट्स ने ही तैयार किया है।
विभाग ने क्यूएएस रिपोर्ट 3 माह पहले जनवरी में केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रलय के साथ ही केन्द्र सरकार के वित्त, गृह, रेलवे, नागरिक उड्डयन, राजस्व और आर्थिक मामले के मंत्रलयों को भेजा था।