पटना मेट्रो रेल परियोजना के काम में आई तेजी

कही-सुनी

बिहार के पहले मेट्रो परियोजना का काम जल्द ही जमीनी स्तर पर शुरू हो जायेगा। क्यूंकि राजधानी पटना के लिए प्रस्तावित मेट्रो रेल परियोजना की राह की साड़ी बाधाएं दूर हो रही हैं। अब रेलवे, एयरपोर्ट अथॉरिटी आदि से एनओसी हासिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आशा है एक-दो महीने में इस प्रोजेक्ट पर केन्द्र सरकार की सैद्धांतिक सहमति मिल जाने के बाद काम शुरू हो जायेगा। नगर विकास एवं आवास विभाग का कहना है कि केन्द्र सरकार से सकारात्मक संकेत मिले हैं।

सैद्धांतिक सहमति के बाद शहरी विकास मंत्रलय ही पटना मेट्रो रेल परियोजना के लिए बजट राशि का प्रावधान अपने मंत्रलय के आय-व्यय में करेगा। इस परियोजना के लिए जिन केन्द्रीय मंत्रलयों से सहमति ली जानी है, उनमें से किसी ने भी इस पर कोई आपत्ति नहीं जाहिर नहीं किया है। बल्कि, उन्होंने कुछ बिन्दुओं पर जानकारी मांगी थी और अपने मंतव्य भी दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *