पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पटना मेट्रो का आकर्षक लोगो बनाने के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता की शुरुआत की है. इस प्रतियोगिता में पटना मेट्रो कॉर्पोरेशन सबसे बढ़िया लोगो बनाने वाले प्रतिभागी को 50 हजार रुपये तक का इनाम देगी.
कॉरपोरेशन ने कहा है कि प्रतिभागी पटना मेट्रो का ऐसा लोगो बनाएं जो न केवल पटना का प्रतिनिधित्व करे बल्कि राजधानी के यातायात में निकट भविष्य में आनेवाले क्रांतिकारी बदलाव को भी प्रदर्शित करे। राज्यवासियों से बेहतरीन लोगो बनाकर आकर्षक पुरस्कार जीतने के लिए अपील की गई है. जिनका लोगो बेहतर होगा उन्हें आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. आगामी 23 जुलाई तक कोई भी व्यक्ति इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है.
बता दें कि प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को लोगो डिजाइन कर इसे JPEG या PDF फॉर्मट में पटना रेल कॉर्पोरेशन के ई-मेल आईडी mail.pmrcl@gmail.com पर भेजना होगा. इस लोगो का आकार 4×4 होना चाहिए. बता दें कि 27 जुलाई तक नए लोगो की मांग की गई है. ऐसे में जिसे भी लोगों के लिए पटना मेट्रो द्वारा चयन किया जाएगा, उसे 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.
पटना मेट्रो कॉरपोरेशन के ऐलान के मुताबिक पेटना मेट्रो का सबसे अच्छा लोगों बनाने वाले को फर्स्ट प्राइज के रूप में 50 हजार रुपये, दूसरे नंबर पर आने वाले को 25 हजार रुपये और तीसरे पायदान पर आने वाले को 11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.
विजेता का चयन रचनात्मकता, मौलिकता, तकनीकी उत्कृष्टता, सादगी, कलात्मक योग्यता और दृश्य प्रभाव के तत्वों के आधार पर किया जाएगा. इसके साथ ही यह भी ध्यान देने वाली बात होगी कि वह लोगो पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के दृष्टिकोण को कितनी अच्छी तरह से संप्रेषित करता है.
विजेता का चयन करने के लिए पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का निर्णय अंतिम माना जाएगा. पटना मेट्रो लोगो डिजाइन प्रतियोगिता सभी नागरिकों के लिए है. इसमें सभी आयु सीमा वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. पटना मेट्रो द्वारा दी गई जानकारी में साफ कहा गया है कि पटना मेट्रो के लोगों में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री नहीं होनी चाहिए और भड़काऊ कुछ नहीं होना चाहिए. एक प्रतिभागी केवल एक बार ही लोगो भेज सकता है. जिसने लोगो को बनाया होगा उसे ही इस लोगो को मेल पर भेजना होगा. प्रतिभागी वही व्यक्ति होना चाहिए, जिसने लोगो डिजाइन किया है. साहित्यिक चोरी की अनुमति नहीं दी जाएगी. अपने दस्तावेज़ के अंत में अपना नाम, व्यक्तिगत पता, ईमेल-आईडी, आधार कार्ड नंबर और टेलीफोन नंबर का स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा।साथ ही लोगो कहीं से कॉपी पेस्ट नहीं होनी चाहिए.