मेट्रो सिटी मुंबई की तर्ज पर बिहार की राजधानी पटना में भी फ्लाईओवर के नीचे स्पोर्ट्स कोर्ट का निर्माण किया गया है. खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही ऐसे स्पोर्ट्स कोर्ट शहर की सुंदरता में भी चार चांद लगा रहे हैं. दरअसल, विधानसभा की ओर जाने वाले मुख्य पथ पर जीपीओ के सामने चमचमाता हुआ स्पोर्ट्स कोर्ट तैयार किया गया है. यहां फिलहाल बैडमिंटन, टेनिस और क्रिकेट जैसे खेलों का पिच तैयार किया गया है. आर्ट कॉलेज के पूर्व छात्र जीतू ने बताया कि जल्द ही आम लोगों के लिए ये स्पोर्ट्स कोर्ट खोल दिया जाएगा.
स्पोर्ट्स कोर्ट के तमाम पिलरों पर पेंटिंग का काम देख रहे जीतू ने बताया कि फिलहाल कोर्ट के रंग- रोगन और डेकोरेशन का काम चल रहा है. अभी कोर्ट के प्रत्येक पिलरों पर 3D तस्वीरों को बनाया जा रहा है. तस्वीरों के बनने से स्पोर्ट्स कोर्ट की सुंदरता और भव्यता देखते ही बन रही है. हालांकि, अभी कई पिलरों पर तस्वीरों का निर्माण होना बांकी है, जिसे पूरा किया जा रहा है.
ऐसे और भी कोर्ट बनाने की है योजना
जीतू की मानें तो राजधानी पटना में फ्लाईओवर के नीचे ऐसे और भी स्पोर्ट्स कोर्ट बनाने की संभावना है. पटना में ये बिल्कुल नया कांसेप्ट देखने को मिल रहा है. आने-जाने वाले लोग भी यहां रुक कर कौतूहल से इस कोर्ट को निहारते नज़र आ रहे हैं. खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की सरकार की इस पहल की आम लोग भी भूरी-भूरी प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं.
फिलहाल इस स्पोर्ट्स कोर्ट में बैडमिंटन, टेनिस और क्रिकेट की व्यवस्था की गई है, भविष्य में इस कोर्ट में बास्केटबॉल व अन्य खेलों की भी व्यवस्था बनाई जा सकती है. सुरक्षा के लिहाज से कोर्ट के चारों ओर से लोहे की पारदर्शी बाउंड्री बनाई गई है.