पटना में नौबतपुर स्थित तिरेत पाली मठ में आज हनुमंत कथा चौथा दिन है। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ है। अब तक 3 लाख लोगों से अधिक लोगों की भीड़ लग चुक है। श्रद्धालु मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, बंगाल, असम, नेपाल, झारखंड समेत कई इलाकों से लोग आए हैं। इधर, होटल के बाहर भी बाबा के समर्थकों की भीड़ लगी है। लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब हैं, लेकिन मंगलवार को बागेश्वर वाले बाबा होटल से निकल सीधे पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर पहुंच गए। यह देश का इकलौता मंदिर है, जहां महावीर हनुमानजी दो विग्रह रूपों में विराजमान हैं।
दो बजे से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए कड़ी धूप में खड़े हैं। पूछताछ पर बताया कि बाबा के दर्शन का इंतजार कर रहे हैं। बाबा हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं यह बात उनकी सबसे अच्छी लगी है। एक अन्य समर्थक ने कहा कि एक भाई बीमार है, उसके स्वस्थ होने की कामना लेकर बाबा के दरबार में आया हूं। आज पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा वाचन 2 बजे से करने जा रहे हैं। महावीर मंदिर से वह वहीं निकल रहे हैं। उन्होंने सोमवार को इस बात का एलान कर दिया था। इधर, बाबा बागेश्वर धाम सोमवार देर रात होटल पनाश के सामने खड़े अपने समर्थकों से मिलने बाहर निकले थे। बाबा ने भजन गाते हुए कहा कि ओ पापी मन करले भजन, मौका मिला है तो कर ले जतन। बाद में क्या मिल पाएगा, जब पिंजरे से पंछी निकल जाएगा। इसके बाद उनके समर्थक जय श्री राम और जय बाबा बागेश्वर के जयकारे लगाने लगे।
सोमवार को लगा था दिव्य दरबार, निकाली गई थी पर्च
सोमवार को दोपहर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कथा वाचन से पहले दिव्य दरबार लगाया था। उन्होंने सामूहिक अर्जी भी निकाली। पंडाल में भीड़ में से किसी को बुलाते और उनकी पर्ची निकालते। एक महिला पत्रकार ने पर्ची पर पूछे जाने वाले सवाल का जवाब पहले से लिखे होने की आशंका जताते हुए ताक झांक किया तो बागेश्वर वाले बाबा ने कहा कि आप खुद ही अपने पसंद से 2 लोग को ढूंढ कर ले आइए मैं पहले से उसका जवाब लिखकर रख रहा हूं।
27 सितंबर को गया में दरबार लगाएंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बिहार में अगला दरबार गया में लगेगा। बाबा 27 सितंबर को दरबार लगाएंगे। यहां हनुमंत कथा भी होगी। बागेश्वर धाम वाले बाबा ने तरैत पाठी मठ से यह एलान किया। उन्होंने कथा वाचन के दौरान कहा कि अब हम जाएंगे गया फिर आएंगे पटना, आपके दिल में हनुमान जी की भक्ति कभी न चाहिए घटना।