अक्सर आप दिन में शॉपिंग करते हैं और डिस्काउंट का फायदा उठाते हैं, लेकिन पटना में पहली बार आधी रात को भी आप शॉपिंग (Midnight Shopping in Patna) कर सकते हैं और 50 फीसदी का फ्लैट डिस्काउंट पा सकते हैं. जी हां, शॉपिंग के शौकीनों के लिए एक खास मौका आपका इंतजार कर रहा है.
4 अगस्त को पटना के सिटी सेंटर मॉल में आधी रात को शॉपिंग कीजिए और पाइए 50 पर्सेंट तक का डिस्काउंट. यह ऑफर सिर्फ एक रात के लिए होगा. अंबुजा नियोटिया ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट रमेश पांडे ने इस मिडनाइट सेल के अवसर पर कहा की हम सभी पटनावासियों को सिटी सेंटर मॉल पर इस रोमांचकारी इवेंट में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं. हमने यह सुनिश्चित किया है कि ग्राहकों को उनकी शॉपिंग अनुभव का आनंद लेने के लिए उन्हें विशेष छूट दें.
आधी रात को शॉपिंग करेगा पटना
राजधानी के सिटी सेंटर मॉल में एक रात के लिए अद्भुत ऑफर मिलने वाला है. इस मॉल में 4 अगस्त को रात के 10 बजे से 01 बजे तक शॉपिंग कर सकते हैं, जहां आपको मिलेगा सभी स्टोर्स पर फ्लैट 50% तक की भारी डिस्काउंट. याद रहे यह ऑफर सिर्फ इसी समय सीमा में मिलेगा.

आज तक आपने दिन में शॉपिंग का आनंद उठाया होगा लेकिन इस बार सिटी सेंटर मॉल आपको रात में शॉपिंग करने का मौका दे रहा है, जहां आप अपने पसंदीदा ब्रांडेड उत्पादों को खरीद सकते हैं. इस ऑफर में परिधान, फुटवेयर, खाद पदार्थ, खेल सामग्री समेत मॉल में मौजूद सभी चीजों की शॉपिंग कर सकते हैं. इसके अलावा ज्वेलरी और खाने-पीने के सामग्रियों पर भी विशेष डिस्काउंट मिलेगा.
मिडनाइट शॉपिंग में एंटरटेनमेंट का तड़का
सिटी सेंटर मॉल में आयोजित मिडनाइट सेल के दौरान ग्राहकों को अनगिनत ब्रांड और उत्पादों की खरीद पर भारी छूट और स्पेशल ऑफर्स का आनंद उठाने का मौका मिलेगा. साथ ही इस इवेंट में मनोरंजन के लिए भी कई कार्यक्रम होंगे, जो ग्राहकों के बोनस पॉइंट होगा.
अंबुजा नियोटिया ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंटरमेश पांडे ने इस मिडनाइट सेल के अवसर पर कहा कि इससे पहले मेट्रो सिटीज में ऐसे आयोजन होते आए हैं, लेकिन बिहार में यह पहला आयोजन है जो कि लोगों को एक नया अनुभव देगा. सेलेब्रिटी अतिथियों की भागीदारी, अलग-अलग सरप्राइज, फूड पर भी डिस्काउंट के साथ खूब मस्ती करने का भी मौका है.