पटना में नवरात्रि में नहीं कटेगी बिजली, दुर्गा पूजा से छठ तक केवल 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

जानकारी

 दुर्गापूजा में अब बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इसमें लोगों को बिजली संबधी कोई परेशानी ना हो इसके लिए पेसू (Patna Electricity Supply Unit) के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. सड़कों और पंडालों केरख-रखाव को देखते हुए दुर्गा पूजा के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी. बता दें कि शहरवासियों को दुर्गापूजा में सुरक्षित बिजली के साथ निर्बाध आपूर्ति प्रदान की जाएगी. इसको लेकर पेसू दुर्गापूजा के पहले रख-रखाव कार्य में लगा है. यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से कई इलाकों में मेंटेनेंस कार्यों के चलते बिजली काटी जा रही थी.

पेसू के अधिकारियों की मानें तो पूजा पंडाल के आस-पास लुंज-पुंज बिजली के तारों में सेपरेटर लगाए जा रहे हैं. इलाके और गली-मुहल्लों के तारों को भी दुरुस्त किया जा रहा है. पावर सबस्टेशनों का रख-रखाव कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही आपूर्ति ट्रांसफार्मरों के फ्यूज और तेल की जांच हो रही है. बिजली के तार जहां-जहां गर्म होकर लाल हो रहे, उसको चिह्नित कर ठीक किया जा रहा है. वहीं, इसके अलावा पेड़ की डालियों में जो तार सट रहा है, उसकी छंटनी की जा रही है.

सप्तमी से 24 घंटे होगी पेट्रोलिंग


पूजा पंडालों के आस-पास सप्तमी से बिजली कर्मियों की पेट्रोलिंग शुरू करवा दी जाएगी. विद्युत अधीक्षण अभियंता से लेकर कार्यपालक विद्युत अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता और कनीय विद्युत अभियंता अलग-अलग चरणों में 24 घंटे पेट्रोलिंग करेंगे. बता दें कि सप्तमी से लेकर दशमी तक बिजली कर्मी अलर्ट मोड में रहेंगे. पेसू के जीएम मुर्तजा हेलाल के अनुसार दुर्गा पूजा में बिजली की आपूर्ति बाधित नहीं रहेगी. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.

नवरात्रि से छठ तक केवल तीन दिन बंद रहेंगे बैंक
दुर्गा पूजा, दिवाली व छठ पूजा के मौके पर बैंकों में महज 03 दिन छुट्टी रहेगी. बता दें कि दुर्गा पूजा के अवसर पर 22, 23 व 24 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी. इसमें 22 अक्टूबर को रविवार होने के कारण अवकाश है.वहीं 12 नवम्बर रविवार को दीपावली की छुट्टी तथा 19-20 नवम्बर को छठ पूजा का अवकाश रहेगा. जिसमें 19 को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी भी शामिल हैं.

ज्वाइन्ट फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन्स (जेएफओजीबी) के राष्ट्रीय संयोजक डीएन त्रिवेदी ने बताया कि राज्य के तीनों त्योहार में एक-एक दिन रविवार का अवकाश भी शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *