पटना में चोरी की अजीबोगरीब वारदात, घर से बुलेट गायब कर अपराधी दे गया अपना मोबाइल नंबर

खबरें बिहार की

एसके पुरी थाना क्षेत्र में बुलेट बाइक की चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया। गुरुवार की रात प्रापर्टी डीलर भूषण सिंह के घर जमीन खरीदने की बात करने आया युवक उनकी बुलेट बाइक चुराकर ले गया। हालांकि, उसने जाते समय अपना मोबाइल नंबर दिया था। थाना पुलिस ने उस नंबर की लोकेशन के आधार पर पत्रकार नगर से बुलेट बाइक बरामद की मगर चोर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष एसके सिंह के अनुसार, आरोपित की पहचान की जा रही है।

बताया जाता है कि बोरिंग रोड राजेश पेट्रोल पंप के बगल वाली गली में स्थित त्रिवेणी भवन में भूषण सिंह रहते हैं। गुरुवार रात साढ़े आठ बजे युवक उनसे मिलने आया। उसने जमीन खरीदने की इच्छा जताई और इस संदर्भ में करीब आधे घंटे तक बात की। युवक के जाने के बाद भूषण नीचे आए तो उन्हें अपनी बुलेट बाइक गायब मिले। इसके बाद उन्होंने सीसी कैमरे की फुटेज देखी तो पता चला कि जमीन की बात करने आया युवक ही बुलेट बाइक लेकर गया है। जमीन को लेकर बातचीत के दौरान युवक

ने पहले ही अपना मोबाइल नंबर दे दिया था। बुलेट बाइक घर में नहीं देखकर भूषण सिंह ने एसके पुरी थाने को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कर बुलेट बाइक की तलाश शुरू की। इस दौरान पत्रकार नगर से बुलेट बाइक बरामद कर ली गई। हालांकि आरोपित अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *