पटना में बड़ा हादसा टला, दुल्हन को लेकर लौट रहे दूल्हे की कार को नगर निगम की गाड़ी ने ठोका; बाल-बाल बची 5 लोगों की जान

खबरें बिहार की जानकारी

राजधानी पटना में रविवार की सुबह एक भीषण हादसा हो गया। नगर निगम की एक गाड़ी ने दूल्हे की कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही की कार में सवार दूल्हा दूल्हन समेत पांच लोगों की जान बच गई।

जानकारी के अनुसार बेली रोड पर रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे पटना हाईकोर्ट के समीप यू टर्न लेने के दौरान नगर निगम के कूड़ा उठाव करने वाले ट्रक ने दूल्हे की कार में जोरदार टक्कर मारी। कार में सवार दूल्हा- दूल्हन समेत 5 की जान बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद बेली रोड पर देर तक अफरातफरी मची रही।

सूचना के बाद यातायात थाना गांधी मैदान की पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को वहां से हटवाया, जबकि दूल्हा-दुल्हन को दूसरी कार से घर भेजा गया। गांधी मैदान यातायात थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। क्षतिपूर्ति की भरपाई होने पर कार चालक की ओर से यातायात थाने में अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *