पटना में ऑटो किराए को लेकर अब नहीं होगी मनमानी, तय हुआ भाड़ा, यहां देखें पूरी रेट लिस्ट

खबरें बिहार की जानकारी

अगर आप पटना में ऑटो से सफर करते हैं और मनमाने किराये से परेशान हैं, तो यह खबर आपकी परेशानी को दूर करने वाली है. पिछले दिनों ऑटो यूनियन और बैरिया बस स्टैंड प्रशासन की बैठक की गई. इसमें ऑटो का किराया निर्धारित किया गया है. बस टर्मिनल के कार्यकारी प्रबंधक सिद्धार्थ हर्षवर्धन ने भाड़ा की तालिका मंजूरी के लिए पटना क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को भेज दिया है. प्राधिकार की मुहर के बाद सरकारी स्तर पर निर्धारित किराया ही आटो चालक लेंगे. आपको बता दें कि इस नए भाड़ा सूची में पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से सबसे कम 10 रुपए भाड़ा संपचतचक के लिए तय किया गया है. पटना जंक्शन जाने के लिए 40 रुपए देना होगा. ऑटो यूनियनों का यह भी कहना है कि जल्द ही हर ऑटो पर इस तालिका को चिपकाया जाएगा.

क्या है निर्धारित किराया

बैरिया बस टर्मिनल से अगर आप शेयरिंग पर मीठापुर आते हैं तो आपको 20 रुपए देना पड़ेगा. इसी प्रकार पटना जंक्शन के लिए 40 रुपए, गांधी मैदान के लिए 40, एयरपोर्ट के लिए 60, एम्स के लिए 60, गाय घाट 20, महेंद्रू 30, अगमकुवां 15, गुरुद्वारा 25, सिटी चौक 20, अनीसाबाद 30, फुलवारी 40, दानापुर स्टेशन 60, आइजीआइएमएस 60, बोरिंग रोड पानी टंकी 45, पाटलिपुत्र कॉलोनी और कुर्जी 50, दीघा 60, राजापुर पुल 50, इनकम टैक्स 50, राजेंद्र नगर टर्मिनल 25, कंकड़बाग टेंपू स्टैंड 30, पाटलिपुत्र जंक्शन 60 और संपतचक का भाड़ा 10 रुपएलगेगा.



रिजर्व करके आते हैं तो…

बैरिया बस टर्मिनल से अगर आप ऑटो रिजर्व कर मीठापुर आते हैं तो आपको 200 रुपए देना पड़ेगा. इसी प्रकार पटना जंक्शन के लिए 250 रुपए, गांधी मैदान के लिए 250, एयरपोर्ट के लिए 300, एम्स के लिए 350, गाय घाट 175, महेंद्रू 250, अगमकुंआ 100, गुरुद्वारा 175, सिटी चौक 150, अनीसाबाद 200, फुलवारी 250, दानापुर स्टेशन 350, आइजीआइएमएस 350, बोरिंग रोड पानी टंकी 275, पाटलिपुत्र कॉलोनी और कुर्जी 300, दीघा 350, राजापुर पुल 275, इनकम टैक्स 250, राजेंद्र नगर टर्मिनल 175, कंकड़बाग टेंपू स्टैंड 175, पाटलिपुत्र जंक्शन 350 और संपतचक का 120 रुपएकिराया लगेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *