बिहार वालों को जलयान पर बैठने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. राजधानी के गंगा घाटों की सैर अब जहाज पर बैठ कर किया जा सकता है. इसके लिए कोलकाता से रो पैक्स वेसल पटना पहुंच चुका है और आज हीं इसे दीघा के जनार्दन घाट पर बने जेटी पर लगाया गया है. जेपी गंगा पथ के किनारे गंगा में लगा बड़ा सा जहाज देख सबके मन में कौतूहल का माहौल है. लोग जलयान के साथ खूब सेल्फी ले रहे हैं. दीघा के जनार्दन घाट से इसका संचालन होगा और कंगन घाट तक सैर करवाएगा. इसके साथ हीं किसी पार्टी या जश्न के लिए भी बुक किया जा सकता है. एक साथ करीब 200 लोगों के लिए इसकी बुकिंग की जाएगी. इसके लिए किराया भी तैयार हो गया है.
जलयान का रेट कर दिया गया है निर्धारित
बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉ. लिमिटेड यानि कि बीएसटीडीसी के द्वारा व्यावासिक दृष्टिकोण और जल पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटकों के लिए एमवी स्वामी परमहंस (रो पैक्स वेसल) का संचालन करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए किराया निर्धारित कर दिया गया है. अगर आप इस जलयान पर बैठकर गंगा की सैर करना चाहते हैं तो आपको जीएसटी सहित 300 रूपए प्रति व्यक्ति का टिकट लेना होगा. इसमें 45 मिनट तक गंगा की सैर करवाई जायेगी. इसके साथ ही अगर आप पूरे जलयान को बुक करना चाहते हैं तो उसके लिए भी पैकेज बनाया गया है.
अगर आप 1 घंटे के लिए इस जलयान को बुक करना चाहते हैं तो आपको जीएसटी सहित 30 हजार रूपए देना होगा. इसी प्रकार 2 घंटे के लिए 50 हजार, 3 घंटे के लिए 75 हजार रूपए, 4 घंटा के लिए 1 लाख रुपए, 6 घंटा के लिए एक लाख पच्चीस हजार रूपए और 8 घंटा के लिए डेढ़ लाख रुपए देना होगा. अधिकतम 200 लोगों के लिए बुकिंग होगी. स्पेशल बुकिंग के दौरान आप इस जलयान पर कोई भी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं.
खुला क्रूज हैरो पैक्स वेसल
इस जलयान पर घूमना और पार्टी का आयोजन करना गोवा और वाराणसी जैसी फीलिंग देगी. गांधी घाट पर होने वाले गंगा आरती की खूबसूरत तस्वीर देखना भी रोमांचित होगा. साथ हीं गोवा जैसी क्रूज पार्टी करना भी अपने आप में यादगार होगा. रो पैक्स वेसल एक खुला क्रूज होगा जिसमें ज्यादातर पार्ट ओपन हैं. क्रूज की बुकिंग बर्थ डे पार्टी, मांगलिक कार्यक्रम, छोटी पार्टी, बैठक आदि के लिए भी की जाएगी. पर्यटक क्रूज की बुकिंग बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के माध्यम से कर सकेंगे. फिलहाल इसके लॉन्चिंग को लेकर तारीख पर मंथन चल रहा है.