पटना के महात्वाकांक्षी मेरीन ड्राइव यानि लोकनायक गंगा पथ का काम जोरों से चल रहा है। पायों पर स्लैब चढ़ाए जा रहे हैं।
अगले साल जून तक दीघा सेतु से पीएमसीएच (कृष्णा घाट) तक मरीन ड्राइव के पहले चरण का काम पूरा करने का लक्ष्य है। दीघा सेतु से एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट तक 5.9 किलोमीटर की दूरी में बांध पर सड़क बन रही है।
एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट से कृष्णा घाट तक 2.5 किलोमीटर की दूरी में पायों पर स्लैब ढ़ाल एलिवेटेड रोड बन रहा है। दीघा सेतु से कृष्णा घाट के बीच गंगा पथ को चार जगहों पर दीघा-गांधी मैदान सड़क और अशोक राजपथ से जोड़ा जाएगा।
दीघा, एलसीटी घाट, एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट और कृष्णा घाट से गाड़ियां गंगा पथ पर चढ़ सकेंगी। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2013 में चार लेन और 21.5 किलोमीटर लंबे गंगा पाथवे की नींव रखी थी।
पटना जिले के दीघा से दीदारगंज के बीच गंगा के साथ बनने वाली इस सड़क को पटना का ‘मरीन ड्राइव’ बताया गया था। राज्य सरकार का कहना था कि ये चार साल में तैयार हो जाएगा।