पटना की बड़ी निर्माण कंपनी अग्रणी होम्स पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है। कंपनी के पटना, लखनऊ, वाराणसी और दिल्ली के करीब एक दर्जन ठिकानों पर ईडी ने एक साथ मंगलवार को छापा मारा है। मंगलवार की दोपहर प्रारंभ हुई छापामारी देर शाम तक चली।
जानकारी है कि छापेमारी में जुटी प्रवर्तन निदेशालय की टीम जांच के बाद यहां से कई अहम दस्तावेज, कई कंप्यूटर, हार्ड डिस्क जब्त कर अपने साथ ले गई है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी।
अग्रणी होम्स इस प्रदेश की बड़ी निर्माण कंपनी है। बिहार के साथ दूसरे कई शहरों जैसे दिल्ली, वाराणसी व लखनऊ में भी इसके प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इस निर्माण कंपनी पर आरोप हैं कि यह आम लोगों से फ्लैट बुकिंग के नाम पर मोटी रकम तो ऐंठ लेती है, लेकिन लोगों को वर्षो इंतजार के बाद भी फ्लैट का आवंटन नहीं होता है।
निर्माण कंपनी पर पहले से कई मामले चल रहे हैं। यहीं नहीं करीब तीन सौ लोगों से फ्लैट के नाम पर ठगी करने के आरोप में भू-संपदा विनियमन प्राधिकरण (रेरा) में भी इस पर केस चल रहे हैं। रेरा भी अपने आदेश में इस निर्माण कंपनी को निर्देश दे चुका है कि वे या तो फ्लैट बुक कराने वालों को फ्लैट का आवंटन दें या फिर उनका पैसा वापस करे।
अभी कुछ दिन पूर्व ही इस निर्माण कंपनी के मालिक को वाराणसी में पटना के शाहपुर की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल यह जेल में ही है। मंगलवार को पुलिस की प्राथमिकी को आधार बनाकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने इस निर्माण कंपनी के दर्जन भर ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है।