अगर आप कुछ महीनों बाद किसी तरह की पार्टी की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. गंगा की लहरों के बीच पार्टी आयोजित कर उन लम्हों को यादगार बना सकते हैं. जी हां, क्रूज यानि कि जलयान पर आप अपने खास लम्हों को एन्जॉय कर सकते हैं. इसके लिए पर्यटन विभाग और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के बीच पीछले दिनों सहमति बन गई. अब यह क्रूज कोलकाता से पटना के लिए रवाना हो गई है.
पर्यटकों को गंगा दर्शन कराने के लिए रो पैक्स वैसल क्रूज अगले सप्ताह शनिवार से पहले पटना पहुंच जाएगा. गंगा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग की इस पहल से दो क्रूज आ रहे हैं. एक क्रूज जहां राजधानी पटना के घाटों की सैर करवाएगा, तो वहीं दूसरा क्रूज भागलपुर में गंगा दर्शन कराएगा. आपको बता दें कि इस क्रूज पर एक साथ 300 पर्यटक सवार हो सकते हैं.
इन घाटों की कर सकते हैं सैर
पर्यटन विभाग और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के बीच हुए एमओयू के मुताबिक पटना और भागलपुर में जलयान को चलाया जाएगा. जिसमें लोगों की बैठने के क्षमता 300 है. पटना में यह क्रूज दीघा घाट से लेकर कंगन घाट के बीच चलेगा. इस बीच पर्यटकों को अलग-अलग घाटों पर स्थित पर्यटन स्थलों और मंदिरों को देखने और जानने का मौका मिलेगा.
पर्यटकों के साथ रिवर क्रूज पर गाइड भी मौजूद रहेंगे, जो पर्यटकों को सभी ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी देंगे. हर शनिवार और रविवार को गंगा आरती का भी आनंद इस क्रूज पर बैठकर ले सकते हैं. वहीं दूसरा कूज (पैक्स वेसेल) भागलपुर के कहलगांव, सुल्तानगंज, बटेश्वर स्थान होते हुए विक्रमशिला (डॉल्फिन सेंचुरी) के बीच संचालित होगा. यह क्रूज करीब 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पटना और भागलपुर के गंगा घाटों की सैर कराएगा.
एमवी गंगा विहार से बिल्कुल अलग होगा यह क्रूज
पटना में फिलहाल एमवी गंगा विहार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का संचालन हो रहा है, लेकिन यह रो पैक्स वेसल इससे बिल्कुल अलग होगा. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर ने बताया कि एमवी गंगा विहार से रो पैक्स वेसल बड़ा होगा और खुला-खुला होगा. एमवी गंगा विहार एयरकंडीशन क्रूज है, जबकि रो पैक्स वेसल एक खुला क्रूज होगा जिसमें ज्यादातर पार्ट ओपन हैं.
क्रूज की बुकिंग बर्थ डे पार्टी, मांगलिक कार्यक्रम, छोटी पार्टी, बैठक आदि के लिए भी की जाएगी. पर्यटक क्रूज की बुकिंग बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के माध्यम से कर सकेंगे. निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद क्रूज की बुकिंग के लिए शुल्क तय किया जाएगा. संभावना जताई जा रही है सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सितंबर तक इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी.