आज पटना में कैफ़े कॉफ़ी डे और बरिस्ता जैसे कई कैफ़े मौजूद हैं, जो अपनी कुछ खूबी के लिए जाने जाते हैं। आपने भी इन कैफे की कॉफ़ी का स्वाद लिया होगा। लेकिन इन फेमस कॉफ़ी ज्वांइटस को छोड़ दे, तो आप पटना के कितने कॉफ़ी शाॅप के बारें में जानते है, जहां आप कम कीमत में अच्छा क्वालिटी टाइम स्पेंट कर सकें ? शायद आप न बता पाएं, इसलिए आज हम आपको पटना के ऐसे कैफे के बारें बताएंगे जहां आप अक्सर जाना चाहेंगे और इन कैफे के लजीज़ व्यंजनों के साथ यहां की बेहतरीन सर्विस का लाभ उठाना चाहेंगे।The Bean Jar Cafe यंगस्टर की पहली पसंद है…