पटना में गंगा का जल स्तर बढ़ा, कई गांवों में बाढ़ का खतरा, शहर में पानी रोकने के लिए बंद किए गए स्लुईस गेट

खबरें बिहार की

पटना में गंगा के जल स्तर बढ़ने की वजह से शहर से सटे और नीचले सहित ग्रामीण इलाकों में भी बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. मसौढ़ी में मोरहर नदी पर बना डायवर्सन टूटा गया है और लोगों को बाढ़ की वजह से दिक्कतें होने लगी है. फसलें भी डूब गई है. मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय के शिवचक, मीरचक गांव के पास ह्यूम पाइप के जरिये मोरहर नदी में रास्ता बनाया गया था जो वर्तमान समय में मोरहर नदी में पानी आने से रास्ता टूट गया है. गंगा के जल स्तर में लगातार तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है जिसकी वजह से पटना के कई घाट पर गंगा खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है.

पटना शहर पर कोई खतरा ना हो इसके लिए जल संसाधन विभाग ने गंगा की ओर खुलने वाली तमाम स्लुइस गेट को बंद कर दिया है. पटना शहर में जल जमाव के हालात ना हो इसके लिए बुडको की तरफ से भी कुछ जगहों पर पम्प लगा कर शहर के पानी को बाहर निकाला जा रहा है. पटना में बाढ़ की निगरानी के लिए फ़्लड फाइटिंग के अधिकारी भी लगातार नजर रखे हैं.

पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह भी लगातार इलाक़ों का दौरा कर हालात का जायजा ले रहे हैं. पटना के जेपी सेतु के नजदीक स्लूइस गेट बंद कर दिया गया है. हालात का जायजा लेने आए तो डीएम ने बताया कि कई जगहों पर गंगा खतरे के निशान से ऊपर है लेकिन फिलहाल पटना शहर पर बाढ़ का खतरा नहीं है. डीएम ने कहा कि पटना शहर समेत पूरे जिले में हालात पर नजर रखी जा रही है.

गांधी घाट, कलेक्ट्रियट घाट के साथ साथ दीघा घाट पर भी गंगा ख़तरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है, जिसकी वजह से पटना के किनारे किनारे के इलाकों म बाढ़ का ख़तरा बढ़ गया है. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को भी पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है. पटना सहित जिले के कई गांवों पर गंगा और पुनपुन नदी की वजह से बाढ़ का ख़तरा मंडरा रहा है. इसे लेकर पटना जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और लगातार हालात पर नज़र रखी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *