बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से उछाल आने लगा है। यहां संक्रमितों का आंकड़ा अब 300 के पार हो गया है।
शुक्रवार को पटना में 51 समेत प्रदेश में कुल 91 नए संक्रमित मिले। नए मिले संक्रमितों में से आठ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
इसके प्रदेश में गुरुवार से शुक्रवार के बीच 59805 लोगों के सैंपल कोविड की पुष्टि के लिए संग्रह किए गए, जिसकी रिपोर्ट आ गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अकेले पटना जिले में 51 नए संक्रमित मिले।
मुजफ्फरपुर में 11, बांका में छह, मधेपुरा, दरभंगा, भागलपुर में तीन- तीन, खगडिय़ा, मधुबनी, पूर्णिया में दो-दो, सहरसा, नालंदा, सिवान, पूर्वी चंपारण गया और जहानाबाद, कटिहार, किशनगंज में एक-एक नए संक्रमित पाए गए हैं।
इससे पहले गुरुवार को राज्य में 61 नए संक्रमित मिले थे। वर्ष 2023 में पहली बार दस्तक दे रहे कोरोना के प्रभाव की वजह से आठ मरीजों को प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ा है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल भागलपुर में दो, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में दो, श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल में एक, पटना मेडिकल कालेज अस्पताल में एक, नालंदा मेडिकल कालेज में एक और अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज गया में एक मरीज को भर्ती कराया गया है।
बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों को वापस सख्त निर्देश दिया गया है कि जिन कोरोना संक्रमितों का सीटी वैल्यू 25 से कम हो, उन सभी संक्रमितों का सैंपल जांच के लिए आइजीआइएमएस में भेजा जाए।
आइजीआइएमएस लैब को जैसे ही 92 सैंपल प्राप्त होंगे उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग आरंभ कराई जाएगी। बता दें कि कि राज्य में इस वर्ष अब तक ओमिक्रोन का सिर्फ एक केस पाया गया है।
पटना: तीन साल की बच्ची समेत जिले में मिले 51 नए संक्रमित
पटना जिले में शुक्रवार को 3975 आशंकितों की जांच में 50 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 41 मरीज पटना के ही हैं और 9 अन्य जिलों के रहने वाले हैं। संक्रमितों में पालीगंज की एक तीन वर्षीय बच्ची भी शामिल है।
इसके साथ ही जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 174 हो गई है। इसमें से 146 पटना और 28 अन्य जिलों के निवासी है।
पीएमसीएच, आइजीआइएमएस व कुछ निजी अस्पतालों में दूसरे रोगों का उपचार कराने आए कई कोरोना संक्रमित भर्ती हैं।
पीएमसीएच में कुल 69 लोगों की जांच की गई। इनमें से 7 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। तीन वर्षीय पालीगंज की बच्ची समेत सातों संक्रमित पटना के निवासी हैं।
कोरोना किट की आड़ में शराब की तस्करी, पांच हजार लीटर शराब बरामद
इधर, बिहार में कोरोना का संकट अपने पैर पसार रहा है। वहीं, दूसरी ओर से अपराधी इससे जुड़ी सेवाओं के सहारे शराब तस्करी करने में जुटे हैं।
दरअसल, सासाराम मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शुक्रवार को एक एक कंटेनर ट्रक से कोरोना किट के बक्से के अंदर छुपाकर ले जाए जा रही शराब जब्त की है। ट्रक से 603 कार्टन में रखी 5319 लीटर शराब बरामद की गई है।
पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया है। गिरफ्तार चालक सबने आलम उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिला अंतर्गत सैना गांव का निवासी है।
थानाध्यक्ष रिजवान खान के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोरोना किट लदे एक कंटेनर ट्रक से शराब की तस्करी की जा रही है।
सूचना मिलते ही घेराबंदी कर उसे पकड़कर थाने ले जाया गया। जांच के क्रम ट्रक के अंदर से कोरोना किट के 70 पीस खाली बक्से में शराब बरामद की गई।
इसके अलावा अलग-अलग ब्रांड के कुल 18264 बोतल शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार ट्रक चालक को जेल भेज ट्रक मालिक पर भी प्राथमिकी की गई है।