सारण से ही पटना के 26 गांव भी रौशन होंगे। यह सुनने में भले ही अटपटा लग रहा हो, पर यह सत्य है।
एनबीपीडीसीएल यानि नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी ने सारण के दिघवारा प्रखंड के अकिलपुर सोनपुर प्रखंड के रमसापुर दियारा क्षेत्र गांव में बन रहे सबस्टेशन से ही पटना के दानापुर प्रखंड के 26 गांवों को बिजली देने का निर्णय किया है।
ये सभी 26 गांव दानापुर प्रखंड के दियारा क्षेत्र के हैं। इन दोनों सबस्टेशनों से सारण पटना दियारा क्षेत्र के कुल 46 गांवों को रौशन करने की कवायद शुरू हो गयी है।
सबस्टेशनों के निमार्ण उसकी प्रगति को देखने शुक्रवार को कंपनी के सीमएडी प्रत्यय अमृत पहुंचे। उन्होंने नवम्बर तक दियारे इलाके में विधुतआपूर्ति शुरू करने का आदेश दिया। मौके पर विधायक डॉ रामानुज राय थे।