पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर पटना और भुवनेश्वर के बीच हमसफर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन 29 सितंबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को होगा।
जबकि पटना से 30 सितंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन होगा।
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार 08449 भुवनेश्वर-पटना हमसफर स्पेशल भुवनेश्वर से 29 सितंबर से 24 नवंबर तक दिन के 3.35 बजे खुलकर अगले दिन 11.40 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।
08450 पटना-भुवनेश्वर हमसफर स्पेशल पटना से 30 सितंबर से 25 नवंबर के बीच प्रत्येक शनिवार को दिन के 2 बजे खुलकर अगले दिन 7 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।