पटना के आनंद कुमार को दुनिया ने किया सलाम, अब मॉस्को में मिलेगा अवॉर्ड

एक बिहारी सब पर भारी

सुपर 30 के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने के लिए दुनिया भर में प्रशंसा पा रहे आनंद कुमार को रूस में सम्मानित किया जाएगा।मास्को स्थित ओवरसीज बिहार एसोसिएशन ने आनंद के योगदान को देखते हुए उन्हें मास्को में आयोजित ओवरसीज बिहार एसोसिएशन के 70वें सालगिरह के मौके पर सम्मानित करने का फैसला किया हैकार्यक्रम में रूस में भारत के राजदूत पंकज शरण के अलावा श्रीलंका, बांगलादेश, मॉरीशस और नेपाल के राजदूत तथा रूस के कई प्रमुख राजनेता शामिल होंगे। इस वजह से यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण और गौरवशाली माना जा रहा है।

 

एसोसिएशन के मुकेश कुमार ने कहा कि आनंद कुमार बिहार में सुपर 30 के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं। हर साल 30 गरीब और वंचित बच्चों को खाने तथा रहने की व्यवस्था करना और उन्हें इस घनघोर बाजारवाद के दौर में बिना शुल्क लिए आइआइटी में प्रवेश दिलाना कोई साधारण कार्य नहीं है।
आनंद कुमार दुनिया में एक नायाब और बेमिसाल उदाहरण पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समारोह में प्रसिद्ध गायिका सोनिया महापात्र और नीरज श्रीधर लाइव कायक्रम प्रस्तुत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *