PATNA : लोकनायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट, पटना देश के टॉप 20 व्यस्ततम एयरपोर्ट में शामिल हो गया है। एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी रैंकिंग में पटना को 18वीं रैंक मिली है। वित्तीय वर्ष 2016-17 में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या के आधार पर यह रैंकिंग तय हुई है। हालांकि अप्रैल 2017 से सितंबर 17 तक यात्रियों की संख्या के आधार पर पटना एयरपोर्ट 16वें स्थान पर पहुंच गया।
देशभर में टॉप पर दिल्ली एयरपोर्ट रहा जहां 5,77,3096 लोगों ने सफर किया। वहीं पटना एयरपोर्ट से 21,12,105 लोगों ने सफर किया। पटना एयरपोर्ट के निदेशक राजेन्द्र सिंह लाहौरिया ने बताया कि यह इजाफा अप्रत्याशित है। राजधानी पटना के लोगों ने हालिया महीनों में हवाई सफर में चारों महानगरों को मात दी है। पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही की संख्या में रिकार्ड 33.34} की वृद्धि हुई। चारों महानगरों में दिल्ली में 19.2, मुंबई में 8.4, बेंगलुरु में 20.6 व चेन्नई में 20.7} वृद्धि रही। यात्रियों की संख्या बढ़ने से ही पटना 4 स्थान ऊपर चढ़ा और यह इंदौर, जयपुर, चंडीगढ़ से आगे निकल गया।
वर्ष यात्री संख्या
2004-05 176234
2011-12 1021544
2015-16 1584013
2016-17 2112150
विशेषज्ञों की मानें तो रेलवे टिकट का महंगा होना, लोगों की आय में इजाफा और कामकाजियों की बढ़ती जरूरतों के बीच सस्ते हो रहे हवाई किराये की वजह से पटना के लोगों ने विमान यात्र में विशेष रुचि दिखाई। उड़ानें भी बढ़ींपटना एयरपोर्ट पर वर्ष 2005-06 में जहां 3814 विमानों ने उड़ान भरी वहीं 2016-17 में यह आंकड़ा 15508 पर पहुंच गया। दिलचस्प यह है कि अभी पटना एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही नहीं हो रही है।