पटना एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में चेक इन काउंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी। यात्रियों की बढ़ती संख्या और एक जुलाई से पांच नए विमानों की सेवा शुरू होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
15 जुलाई तक चार और नए काउंटर बढ़ाए जाएंगे। अभी यहां 14 चेक इन काउंटर हैं। यात्रियों के सामान की जांच के लिए एक और लगेज स्कैनर मशीन लगाई जाएगी। अभी पटना एयरपोर्ट पर दो स्कैनर मशीन लगी हैं।
एक डिपार्चर एरिया और एक सिक्यूरिटी होल्ड एरिया में। जुलाई के अंत तक एक और स्कैनर मशीन लगाई जाएगी। दिसंबर, 2017 तक वर्तमान टर्मिनल बिल्डिंग का विस्तार किया जाएगा। कैनोपी सिटी साइड की ओर 9 मीटर बढ़ाई जाएगी।
इससे चेक इन एरिया में 150 और यात्रियों के बैठने की व्यवस्था हो सकेगी। सिक्यूरिटी होल्ड एरिया का भी विस्तार किया जाएगा। सिक्यूरिटी होल्ड एरिया के पहले तल का विस्तार किया जाएगा।
यहां यात्रियों के बैठने की क्षमता चार सौ से बढ़कर पांच सौ हो जाएगी।
स्टेट हैंगर के उपकरण स्टोर में रखे सभी सामान की शिफ्टिंग का जल्द होगी।
सामान रखने के लिए पोटा केबिन बनकर तैयार है। फ्लाइंग क्लब की पुरानी बिल्डिंग में डायरेक्टर ऑफिस को शिफ्ट किया जाएगा। यहां वीआईपी लाउंज भी बनाया गया है।