अभी-अभी बिहार के मौसम से जुड़ी एक बड़ी खबर। तेज बारिश ने पटना में मौसम को सुहाना कर दिया है। इंद्र देवता ने तेज बारिश के साथ सुबह की शुरूआत की।अभी तक राजधानी में 75% बारिश हुई है। ये इस मानसून की अभी तक सबसे ज्यादा बारिश का आंकड़ा है। शहर का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।मानसून की बारिश लंबे इंतजार के बाद हुई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन इस बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत भी ला दी है। शहर की ड्रेनेज व्यवस्था ठीक नहीं होने की वजह से जगह-जगह पानी जमा हो गया है। स्टेशन के महावीर मंदिर के पास घुटना भर पानी लग गया है।
जबकि मोइनुलहक स्टेडियम के पास भी पानी जम गया है। इसके अलावे, शहर के पॉश इलाकों में भी पानी भर गया है। वहीं कंकड़बाग की हालत तो और दयनीय हो गई है। शहर में पानी जमा होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत पैदल चलने वाले लोगों को हो रही है।
बजबजाते कूड़े के ढ़ेर और गंदगी के बीच लोग घुटने भर पानी में चलने को मजबूर हैं। वहीं कई जगहों पर इतना पानी जमा है कि बाइक भी उसमें डूब गए हैं।
उधर, रेलवे के ट्रैकों पर भी पानी भर गया है जिससे कई ट्रेनें लेट चल रही हैं। वहीं बारिश की वजह से कई फ्लाइट भी कैंसिल हो गई हैं। बारिश की वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं। दस मिनट का सफर तय करने में लोगों को घंटों लग रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक इसी तरह रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बारिश के कारण अधिकतम तापमान में कमी आई है। जिससे लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है।आसमान में छाए काले बादलों को देखकर लगता है कि आज बारिश जमकर बरसने के मूड में है।
ऐसे में बच्चे बारिश का मजा ले रहे हैं। वो तेज बारिश में क्रिकेट खेलने के लिए निकल चुके हैं। आज का दिन उनके लिए मस्ती का पैगाम लेकर आया है।