आरजेडी और बीजेपी के बीच हिंसक झड़क के बाद लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि यह हमला लोकतंत्र पर खतरा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आरजेडी द्वारा बीजेपी दफ्तर पर हमला लोकतंत्र पर खतरा है। समय आ गया है कि नीतीश सख्ती से कानून व्यवस्था का पालन करे। उन्होंने नीतीश को ऑफर देते हुए कही अगर वह एनडीए में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।
गौरतलब है कि राजधानी पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर राजद कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया है। जानकारी के मुताबिक लाठी-डंडे से लैस करीब 250 राजद कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई की और पथराव किया।