आपने अबतक परवल की कितनी वैरायटी देखी है. एक…दो या फिर तीन. पर आपको पता है कि पूर्णिया के एक किसान आठ तरह के परवल के पौधे की वैरायटी रखते हैं. यह हैं पूर्णिया के कसबा के गढ़बनेली के बनेली सिंघिया गाँव के किसान मायानंद विश्वाश. उन्होंने कहा कि अगर मेरे पास आठ अलग- अलग वैरायटी के परवल के पौधे उपलब्ध हैं. अगर कोई किसान इसको लेना चाहते हैं तो यहां से प्लांट ले सकते हैं. मेरे यहां से गुजरात, अहमदाबाद, पटना, मुज्जफरपुर सहित मलेशिया से ग्राहक पौधे यहां से भेजा जाता है.जिसके लिए आपको प्रति पौधा 25 रुपया लिया जाता है. इससे सालाना 2-3 लाख तक इनकम होता है.
पूर्णिया के किसान मायानंद विश्वास कहते हैं कि मेरे पास 8 तरह के परवल की वैरायटी उपलब्ध है. यह भारत के किसी कोने में आपको भेज दिया जाएगा. इसके लिए आपको 25 रुपया प्रति पौधा देना होगा. यह आपको 15 दिनों के अंदर मिल जाएगा. किसान मायानंद ने कहा कि आठ वैरायटी में राजेंद्र 1, राजेंद्र 2, स्वर्ण अलौकिक, स्वर्ण रेखा, बंगाल ज्योति, बंगाल ज्योति2, डंडारी और दुधयारी शामिल हैं. जिसका स्वाद और साइज भी अलग अलग रंगों में होता हैं. इन पौधों को किसान खुद से ही तैयार करते हैं.
गुजरात से लेकर मलेशिया तक जाता है पौधा
किसान ने कहा 8 वैरायटी में एक मेल और एक फीमेल परवल का पौधामिलेगा. जो बेहतर उत्पादन देता हैं. पौधा खुद तैयार करते हैं. मेरे यहां से गुजरात, अहमदाबाद, पटना, मुज्जफरपुर सहित मलेशिया से भी ऑर्डर आता है.भारत के किसी भी कोने में लेना हो तो आप घर बैठे हमारे दिए हुए नंबर पर फोन करें. आपको आपके पते पर भेजी जायेगी. आठ तरह के अलग-अलग परवल के प्लांट ले सकते हैं. साथ ही साथ आपको लगाने का तरीका भी बताया जाएगा. हालाँकि उन्होंने कहा की ऑर्डर करने पर आपको 50 प्रतिशत अग्रिम राशि जमा करनीहोगी.आपको 15 दिनों के भीतर प्लांट भेज दिया जाएगा.
इन नंबरों पर करना होगा फोन
किसान ने कहा कि बिहार सहित देश के किसी के कौने से आपको यह परवल का पौधा चाहिए तो आप इन नंबरों पर फोन कर सकते हैं.किसान मायानंद विश्वाश को इस फोन नंबर 7004230711, 8809708702 पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे यहां से हर महीने 400 से अधिक पौधे की बिक्री होती है. किसी महीने में इसकी संख्या बढ़ जाती है. इससे सालाना 2-3 लाख की आमदनी होती है.