मधेपुरा के सांसद और जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर जमकर बरसे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ जिले में अपराध कानून-व्यवस्था की हालत पूरी तरह से बिगड़ गई है। व्यवसायियों पर आये दिन हमले हो रहे हैं और सरकार मौन धारण किए हुए है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब हर पांच साल पर पब्लिक सजती-धजती है, तो पॉलिटिकल पिया अंधे हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि वैशाली जिले में बच्चियों के साथ बलात्कार, व्यवसायियों के साथ लूट-मार और माफियाओं का सड़क पर कब्जा जैसी घटना पर उन्हें कोई पूछने नहीं आता है।