पप्पू यादव ने हिप-हॉप इंडियन चैंपियनशिप में बिहार को पहली बार ब्रॉन्ज मेडल दिलानेवाले हिप-हॉप डांस के कलाकारों को अमेरिका जाने के लिए आर्थिक मदद की।
जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीकय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव ने हिप-हॉप इंडियन चैंपियनशिप में बिहार को पहली बार ब्रॉन्ज मेडल दिलानेवाले हिप-हॉप डांस के कलाकारों को अमेरिका जाने के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की।
आयुष, रोहन, अश्विन, अंकित, सूरज और सर्वोत्तम की हिप-हॉप टीम अमेरिका के एरिजोना फिनोइस में आयोजित होनेवाले हिप-हॉप चैंपियनशिप में भाग लेने आगामी पांच अगस्तत को रवाना होगी। इससे पहले उन्हें वीजा व अन्य चीजों के लिए सांसद ने आर्थिक मदद दी।