पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान को सौंप दिये जाने के बयान से असहमति जताते हुये आज कहा कि यह क्षेत्र भी भारत का अभिन्न अंग है।
कुमार ने यहां ‘लोकसंवाद’ के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुये कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का अभिन्न अंग है और इसमें रत्ती भर भी शक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के साथ ही पूरा जम्मू कश्मीर राज्य भारत का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है।
उल्लेखनीय है कि श्री अब्दुल्ला ने अभी हाल ही में कहा था कि पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान को सौंप दिया जाना चाहिए। इससे जम्मू कश्मीर राज्य की समस्याओं का समाधान हो जाएग और सीमा पर दोनों देशों के बीच उत्पन्न तनाव भी हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे। हालांकि उन्होंने जम्मू कश्मीर को स्वतंत्र घोषित करने के फॉर्मूले को खारिज करते हुये कहा था कि इस क्षेत्र के तीन ओर से परमाणु शक्ति संपन्न देश भारत, चीन और पाकिस्तान से घिरे होने के कारण ऐसा संभव नहीं है।