पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर भारत की ताकत पर डिबेट हो रही है। कश्मीर मसले और पाकिस्तान को लेकर भारत की बदली रणनीति से वहां लोगों में खलबली है।
डिबेट में लोग यहां तक कह गए कि अगर भारत ने अटैक कर दिया तो पाकिस्तान के पास सिर्फ 3 मिनट ही होंगे । भारत ने तो पूरी तैयारी कर रखी है। पाकिस्तान के पास कुछ नहीं है । आपको बता दें पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर भारत की ताकत के चर्चे हो रहे थे।
आतंकवादियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान शायद ये नहीं जानता की भारत के सामने वो चींटी समान भी नहीं। जब जब भी पाक ने अपनी औकात दिखाई है भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सबकी नजरों में गिर चुका है। भारतीय ताकत के सामने उसकी हैसियत कुछ भी नहीं है।
जमीन, हवा और पानी तीनों ही स्थानों पर भारत, पाक से काफी आगे है। भारत उसकी हर गलती पर करारा जवाब देने के लिए तैयार है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि तीनों सेनाओं (थल, जल और वायु) में भारत की ताकत के सामने पाकिस्तान आखिर ठहरता कहां है।
ये है भारत की ताकत…