पाटलीपुत्र-सोनपुर रेलखंड पर स्थित पहलेजा घाट स्टेशन सौर ऊर्जा संचालित स्टेशन बन गया है।
पूर्व मध्य रेल के निर्माण विभाग द्वारा स्टेशन भवन की छत पर 20 किलोवाट (240 वोल्ट, थ्री फेज 200 एएच के बैट्री बैंक के साथ) रूफ टाॅफ हाईब्रिड सोलर प्लांट बनाया गया है।
इस तरह पहलेजा घाट स्टेशन पाटलीपुत्र-सोनपुर रेलखंड का पहला स्टेशन बन गया है, जो सौर ऊर्जा से रोशन होगा। इससे केवल बिजली की बचत होगी, बल्कि निर्बाध बिजली की आपूर्ति भी सुनिश्चित होगी।
सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि नवीकरणीय ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण को लेकर रेलवे की पहल कई अन्य स्टेशनों पर चल रही है।