शिक्षक ना हो तो हमारी जीवन की नांव पार नहीं लगती. चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो. इनके मार्गदर्शन में हम सही दिशा में सही वक्त पर पहुंचते हैं. ऐसी ही मिसाल दरभंगा के एक शिक्षक ने पेश की है. यह शिक्षक पढ़ाने के अलावा छात्रों को रोज स्कूल तक पहुंचाते हैं. हम बात कर रहे हैं दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर सिरनिया की. यह स्कूल चारों तरफ नदी से घिरा हुआ है. ऐसे में छात्रों को आने-जाने की समस्या होती है, लेकिन शिक्षक रोजाना बच्चों को नाव से स्कूले ले जाते हैं और ले आते हैं. शिक्षक के इस काम की हर कोई तारीफ कर रहा है.
इस स्कूल तक पहुंचने के लिए ना पुल है और ना ही पुलिया. नदी में एक नाव का सहारा है, जिससे विद्यालय पहुंचा जा सकता है. ऐसे में कई छात्र खुद से नाव खेब कर विद्यालय जाने को मजबूर हैं. इस विद्यालय के शिक्षक सैयद अब्बास जब विद्यालय जाते हैं, तो नदी के इस पार ऐसे तमाम छात्र इनके इंतजार में होते हैं, वह सभी के नदी पार कराते हैं. अब यह इनके रोजमर्रा के काम में जुड़ गया है.
पूरे जिले में हो रही अब्बास की चर्चा
शिक्षक अब्बास के इस काम की चर्चा पूरे जिले में हो रही है. इनकी तारीफ इन दिनों हर तरफ हो रही है. शिक्षक अब्बास का कहना है की एकसाथ बच्चों को नाव पर उस तरफ ले जाते हैं. विद्यालय अवधि खत्म होने के बाद फिर से बच्चों को इस तरफ लाते हैं. कई बार कई अधिकारियों को विद्यालय के द्वारा आवेदन भी दिया गया, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हो सका.