उपलब्धि पांच हजार प्रतिभागियों को पीछे छोड़ जीती मॉडलिंग प्रतियोगिता बागबाड़ी की सूर्यलोक कॉलोनी की रहने वाली हैं ओशिन भागलपुर।
भागलपुर की बेटी ओशिन प्रिया ने रांची में विगत 27 मई को आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता मिस्टर एंड मिस एटीट्यूड 2017 का खिताब जीतकर अपने शहर का नाम रोशन किया है।
उसने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली चार राज्यों (बिहार, बंगाल, झारखंड और उड़ीसा) की पांच हजार प्रतिभागियों को पछाड़कर यह खिताब हासिल किया।