गर्मी में अगर आपको कुछ अच्छा पीना है, जिससे सेहत के साथ पेट ठंडा रहता है, तो आपके लिए यह शेक अच्छा विकल्प हो सकता है. यह शेक गर्मी के साथ भूख को भी शांत करेगा. इसका नाम ओरियो शेक है. दरभंगा में इन दिनों लोगों की जुबान पर इसका टेस्ट चढ़ गया है. ‘हॉटस्पॉट’ दुकान में ओरियो शेक पीने के लिए लोग इंतजार करते हैं.
हॉटस्पॉट के ओनर अंकुर कुमार का कैफे कमर्शियल चौक वाली रोड पर है. अंकुर बताते हैं कि हमारे यहां का ओरियो शेक बहुत फेमस है. बहुत लोग इसको पसंद कर रहे हैं, क्योंकि हम क्वांटिटी और क्वालिटी दोनों बहुत अच्छा मेंटेन कर रहे हैं. यह ओरियो शेक मिल्क का बनता है. उसमें ओरियो फ्लेवर्स की बिस्किट डाली जाती है. कैफे में 8 से 10 किस्म के शेक बनाए जाते हैं. जिसमें ओरियो शेक सबसे ज्यादा लोगों के पसंदीदा में है .
घर में ऐसे तैयार करें ओरियो शेक
सबसे पहले एक ग्लास में 300 ML मिल्क लें, जो फुल क्रीम पूरा मलाइदार मिल्क होता है. उसके बाद उसमें लगभग दो स्कोप आइसक्रीम डालते हैं. फिर कंपाउंड चॉकलेट को क्रश करके उसमें डालते हैं. उसके बाद चॉकलेट सॉस डालते हैं. चॉइस के अकॉर्डिंग शुगर भी डालते हैं. उसके बाद इन सभी चीजों को चेक मशीन में 40 सेकंड तक घूमाते हैं. फिर डेकोरेट कर सर्व कर देते हैं.