खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड स्थित हथवन पंचायत के बन्हेर गांव की शिव कुमारी व उनके पुत्र मधुकर ने जैविक खाद निर्माण के क्षेत्र में इतिहास रच दिया। आज सालाना 50 लाख रुपये का इनका टर्नओवर है।
शिव कुमारी 2009 में जीविका से जुड़ीं। दोनों मां-बेटों ने काफी सोच-विचारकर जैविक खाद बनाने का फैसला लिया। कड़ी मशक्कत के बाद बैंक ने ऋण स्वीकृत किया।