पटना: कोरोना के घटते संक्रमण एवं यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अनेक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से प्रारंभ किया जा रहा है। इनमें पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, सहरसा, गया, बरौनी आदि स्टेशन से खुलने और पहुंचने तथा पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 07 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं। पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी।
पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से परिचालन प्रारंभ होने वाली स्पेशल ट्रेनें
– 04059/04060 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर गरीब रथ स्पेशल
– 04073/04074 गया-आनंदविहार टर्मिनल-गया गरीब रथ स्पेशल
– 04687/04688 सहरसा-अमृतसर-सहरसा गरीब रथ स्पेशल
– 04697/04698 बरौनी-जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज सुपरफास्ट स्पेशल
– 04533/04534 बरौनी-अंबाला कैंट-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस स्पेशल
– 04066/04065 हल्दिया-आनंदविहार टर्मिनल-हल्दिया एक्सप्रेस स्पेशल
– 04069/04070 जोगबनी-आनंदविहार टर्मिनल-जोगबनी सुपरफास्ट स्पेशल
04060 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 07 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए चलेगी। आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन 20:55 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 18:09 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। 04059 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 09 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलेगी। मुजफ्फरपुर से यह ट्रेन 15:15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 12:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।