पटना: देश को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ अन्य संस्थाएं भी काम कर रही है. इसी के तहत सिंजेंटा ने अत्याधुनिक सामुदायिक सब्जी मंडी का निर्माण कराया है, जिसे आम लोगों के लिख खोल दिया गया.
इस मंडी का नाम आई-क्लीन बाजार दिया गया है. नवनिर्मित मंडी का उद्घाटन केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने किया. बाजार में सामुदायिक शौचालय के साथ-साथ रौशनी के लिए सोलर लाईट भी लगाए गए हैं.
मंडी को साफ और सुंदर रखने के लिए लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है. ग्रामीणों और दुकानदारों को जागरुक करने के लिए प्रचार-प्रसार के संसाधनों का भरपुर सहयोग लिया जा रहा है. समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी की कर्मभूमि से ही उनके सपनों को साकार करने के लिए आम लोगों को जागरुक होने की जरुरत है.
इस नई मंडी को लेकर आम लोगों में उत्सुकता का माहौल है. लोगों में इसको लेकर चर्चा चल रही है साथ ही इसे साफ-सुथरा रखने के लिए संकल्प ले रहे हैं.