चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद पर दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. चेन्नई की इस जीत के हीरो फाफ डू प्लेसिस रहे.
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 139 रन बनाए. जवाब में चेन्नई ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आठ विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई की टीम ने एक वक्त 62 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे. हैदराबाद की जीत तय लग रही थी, लेकिन कप्तान केन विलियमसन की एक गलती से इस टीम ने जीता हुआ मैच गंवा दिया.
चेन्नई को अंतिम तीन ओवरों में जीत के लिए 43 रन चाहिए थे. ऐसे में विलियमसन ने महत्वपूर्ण 18वें ओवर में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और फॉर्म में चल रहे सिद्धार्थ कौल की जगह ब्रेथवेट को गेंदबाजी का जिम्मा सौंप दिया.
फाफ डू प्लेसिस ने इस ओवर में 20 रन ठोक दिए और मैच का रुख अपनी टीम के पक्ष में बदल दिया.
क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि 18वें और 19वें ओवर में अनुभवी खिलाड़ी से गेंदबाजी कराकर चेन्नई के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा जा सकता था. सनराइजर्स के लिए कप्तान की यह चूक हार की वजह बन गई.