अगर आप ऑनलाइन खाना मंगवाते हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है। क्योंकि अब ऑनलाइन खाना मंगवाने के लिए आपको ज्यादा पैसे देने होंगे। फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy ने सभी यूजर्स से प्रति ऑर्डर 2 रुपये चार्ज वसूलने का नियम लागू कर दिया है। हालांकि यह शुल्क प्रति ऑर्डर के हिसाब से वसूला जाएगा। मतलब आपको आपके ऑर्डर की मात्रा या कार्ट मूल्य के अनुसार चार्ज नहीं देना होगा। साधारण शब्दों में कहें, तो आप चाहे कार्ट में पांच आइटम मंगवाएं या फिर केवल एक ऑर्डर करें, तो आपको उस हालात में मात्र 2 रुपये चार्ज देना होगा।
प्रति ऑर्डर पर देना होगा 2 रुपये चार्ज
बता दें कि Swiggy को कारोबार में लगातार नुकसान का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी कंपनी पर लागत का बोझ बढ़ रहा था। ऐसे में कंपनी ने अपनी लागत को कम करने के साथ ही फूड की क्वॉलिटी में सुधार करने के मकसद से प्रति ऑर्डर पर 2 रुपये चार्ज वसूलने का निर्णय लिया। ऑनलाइन फूड ऑर्डर पर 2 रुपये चार्ज का नियम फिलहाल बेंगलुरु और हैदराबाद में लागू किया गया है। हालांकि मुंबई और दिल्ली के यूजर्स को फिलहाल अभी ज्यादा पैसे नहीं देने होंगे।
मंथली 9 करोड़ से ज्यादा होगी कमाई
बता दें कि Swiggy को रोजाना 15 लाख से ज्यादा ऑनलाइन ऑर्डर मिलत हैं। ऐसे में जो 2 रुपये चार्ज के हिसाब से कंपनी को रोजाना 30 लाख रुपये की अतिरिक्त कमाई होगी। इस तरह कंपनी को मंथली करीब 9 करोड़ से ज्यादा कमाई होगी। ऐसे में कंपनी को रेवेन्यू के मोर्च पर राहत मिल सकती है। हालांकि Swiggy की प्रतिद्वंदी कंपनी Zomato फिलहाल ऑनलाइन फूड ऑर्डर पर चार्ज नहीं वसूल रही है। हालांकि एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले दिनों में Zomato भी कीमत बढ़ा सकती है।