पटना: बिहार पुलिस में स्नातक के लिए कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आवेदन करने में इच्छुक लोग अपनी पात्रता मानदंड, वेतन, कुल पद, चयन प्रक्रिया, नौकरी विवरण, अंतिम तिथि और आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक देखते हुए अप्लाई करें। 24 अक्टूबर से 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण पुलिस सब इंस्पेक्टर कुल पद- 1717 आयु सीमा न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक होना जरूरी।
ऐसे करें आवेदन इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर क्लिक करके सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें। अंतिम तिथि 30 नवंबर 2017 चयन प्रक्रिया चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा और भौतिक परीक्षण पर आधारित होगा ए) पुरुष उम्मीदवारों के लिए – ऊंचाई – 160 सेमी (एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 165 सेमी) बिहार पुलिस भर्ती। वजन – उम्मीदवारों का वजन ऊँचाई के अनुसार होगा, न्यूनतम वजन 58 किलोग्राम होगा। छाती – 81 से 86 सेमी (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और पहाड़ी क्षेत्र उम्मीदवारों के लिए 79 सेमी) 05 सेमी विस्तार के साथ। बी) महिला उम्मीदवारों के लिए – ऊंचाई – बिहार पुलिस भर्ती के सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 160 सेमी। वजन – महिला आवेदकों का न्यूनतम वजन 48 किलो होगा
बिहार पुलिस भर्ती 2017 के लिए भौतिक दक्षता परीक्षण – पुरुष उम्मीदवार – 1- रेस – 1 किलोमीटर 6 मिनट में। 2- लंबी कूद – 12 फीट 3- उच्च कूद – 4 फीट महिला उम्मीदवार – 1- रेस – 1 किलोमीटर 6 मिनट में। 2- लंबी कूद – 9 फीट। 3- उच्च कूद – 3 फीट। सैलरी 9300-34800 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 4200 आवेदन शुल्क किसी उम्मीदवार के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है -ज्यादा जानकारी आप bpssc.bih.nic.in नोटिफिकेशन लिंक से हासिल कर सकते हैं