दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों का त्यौहार आईपीएल अपने सबसे रोमांचक दौर से गुजर रहा है। अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स और टीम को सपोर्ट करने के लिए फैंस मोबाईल-टीवी से चिपके हुए हैं। मगर हर बार की तरह इस बार भी एक टीम के फैंस को निराशा ही हाथ लगी है और उसका नाम है आरसीबी।
जी हां। विराट कोहली की अगुवाई वाली RCB की टीम शनिवार को खेले गए ‘करो या मरो’ के मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, क्विंटन डी कॉक, ब्रैंडन मैकुलम, उमेश यादव जैसे सितारों से सजी इस टीम ने एकबार फिर खुद को चोकर्स साबित किया।
कुछ मैच में एबी डीविलियर्स का बल्ला जमकर गरजा। मगर इस टूर्नामेंट में उनकी चर्चा बल्लेबाजी से ज्यादा फिल्डिंग को लेकर हो रही है। SRH के खिलाफ हुए एक मुकाबले में उनके कैच ने तो सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
एक यूजर ने लिखा कि एबी डीविलियर्स के मुश्किल कैच पकड़ने की क्षमता का इस्तेमाल कर दाऊद इब्राहिम को पकड़ा जा सकता है।
AB Devilliers can catch anything, even Dawood.
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) May 17, 2018
बास्केटबॉल खिलाड़ी के रूप में एबी डीविलियर्स
अपने मजबूत हाथों से विशालकाय गाय का दूध दूहते एबी
सुपरहीरो के रूप में डीविलियर्स
बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म करन-अर्जुन के साथ बना डीविलियर्स के कैच का मीम
भीड़भाड़ वाले मंदिर में छलांग लगाते हुए घंटा बजाते एबीडी
पतंगबाजी करते मिस्टर 360
सुपरहीरो के रूप में आसमां में उड़ान भरते एबी डीविलियर्स
ऑफिस में बॉस कर्मचारी के रिश्तों को डीविलियर्स के इस कैच से कितनी खूबसूरती के साथ दर्शाया गया है। आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।