आपने कभी सोचा है कि कोई व्यक्ति देश के लिये कुछ भी करने की चाह में किस हद तक जा सकता है।
अगर हम कहें कि एक व्यक्ति ने अपनी जिंदगी भर की मेहनत से कमाया पैसा देश की सेवा में लगा दिया, तो आप क्या कहेंगे। दरअसल, 84 साल के एक बुजुर्ग ने अपनी जिंदगी भर की बचत सेना की मदद के लिये दान में दे दी। सेना के अफसर पर बुजुर्ग के इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं।
एसबीआई से क्लर्क के पद से रिटायर हुए जनार्दन ने सीमा पर आर्मी जवानों के शहीद होने की खबरें देखीं। यह सब देखने-समझने के बाद उन्होंने भारतीय सेना के लिए छोटा-सा कदम उठाने के बारे में सोचा और नैशनल डिफेंस फंड को एक करोड़ रुपये दान कर दिए।